लॉकडाउन से स्टील कंपनियों का बुरा हाल, मांग घटने से प्रोडक्शन पर ब्रेक

देश में लॉकडाउन की वजह से स्टील बनाने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है. मांग घटने की वजह के स्टील कंपनियों को उत्पादन में कटौती का फैसला लेना पड़ा है. SAIL और टाटा स्टील ने मांग में हुई कमी के कारण अपने उत्पादन को करीब 50 फीसदी घटा दिया है.


मुसीबत में स्टील कंपनियां


दरअसल सरकारी क्षेत्र की भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) और निजी कंपनी टाटा स्टील की देश के इस्पात उत्पादन में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार सेल और टाटा स्टील ने उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत कमी की है.


इसे पढ़ें: लॉकडाउन: मार्च में पेट्रोल-डीजल बिक्री में भारी गिरावट, LPG की बढ़ी डिमांड